प्रधानमन्त्री ओली ने लिया शपथ, माओवादी सरकार में जाने से इन्कार
काठमांडू, १५ फरवरी । नव नियुक्त प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी से पद तथा गोपनियता का शपथ लिया है । विहिबार राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयेजित विशेष समारोह में प्रधानमन्त्री ओली ने संविधान की धारा ८० अनुसार राष्ट्रपति भण्डारी के हाथों शपथ लिया है ।
विहीबार ही वाम गठबंधन की ओर से ओली ने प्रधानमन्त्री बनने के लिए राष्ट्रपति भण्डारी सक्षम दावा पेश किया था । उसके तत्काल बाद संविधान की धारा ७६, उपधारा (२) बमोजिम ओली को प्रधानमन्त्री नियुक्त किया गया था । आज ही प्रधानमन्त्री ओली अपनी मन्त्रिमण्डल बिस्तार करने की तैयारी में हैं । लेकिन माओवादी ने तत्काल के लिए ओली नेतृत्व की सरकार में शामलि होने से इन्कार किया है । इसीलिए ओली प्रथम चरण में थोड़े ही मन्त्री बनाने जा रहे हैं । माओवादी स्रोतका कहना है कि पार्टी एकता संबंधी विषयों में अंतिम सहमति होने के बाद ही माओवादी सरकार में सहभागी होने की तैयारी में है ।