देश के निर्माण में समाज के सभी वर्गों को सक्रिय होना होगाः संचारमंत्री बाँस्कोटा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ सितंबर ।
संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री गोकुल प्रसाद बाँस्कोटा ने कहा कि देश के निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों को सक्रिय होना होगा ।
काभ्रेपलांचोक के बनेपा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री बाँस्कोटा ने कहा कि देश निर्माण करने के सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सक्रियता की जरूरत है । आगे उन्होंने कहा कि देश निर्माण के लिए अपनी पूँजी बनानी होगी, सिर्फ दान, अनुदान या ऋण से देश नहीं बन सकता ।
इसीतरहा, नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा कि पार्टी और नेता, इतिहास और जनता द्वारा स्थापित किए जाने वाले विषय हैं ।
अध्यक्ष प्रचंड के आवास ललितपुर खुमलटार में नेत्रविक्रम चन्द के नेतृत्व वाली नेकपा का परित्याग कर नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) में प्रवेश करने वाले नेता–तथा कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने ये बात कही ।