०.५ फीसदी से कम हुवा नेप्से (१ बजे के अपडेट)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अक्टूबर ।
सोमवार नेप्से परिसूचक शून्य दशमलव ५ फीसदी से कम हुवा हैं । पहल कारोबार से ४० मिनेट तक स्थिर रहे बजार उस के बाद निचे गिरनें लगा था । १ घण्टा के व्यापार में परिसूचक ६ दशमलव ३१ अङ्क से घटकर १ हजार २ सय ५० दशमलव ४० विन्दु मे पहुँच चुका हैं ।
इस व्यापार अवधि मे ९३ कम्पनी के ६ सय बार के व्यापार में ३ करोड ३१ लाख बराबर के शेयर कारोबार हुवा हैं । उत्पादन तथा प्रशोधन समूह के अलावा कारोबार मे आया सभी समूहों के परिसूचक घटनें के बाद समग्र नेप्से परिसूचक चिने गिर गया हैं । उत्पादन तथा प्रशोधन समूह के परिसूचक शून्य दशमलव ५ फीसदी से बढा हैं ।