Thu. Mar 20th, 2025

पुलिस द्वारा हप्ता वसुली, ना देने पर धमकी

मनोज बनैता। सिरहा ।

सिरहा के लाहान नगरपालिका वडा. न. २४ के स्थानीय लोगो ने सिरहा पुलिस के रवैए पर असन्तोष जताया है । लाहान के गोबिन्दपुर पक्की टोल के लोगो ने पुलिस पर कमिसनखोरी का ईल्जाम लगाया है । राजपा नेपाल के नगर अध्यक्ष शत्रुधन मन्डल ने एक बिज्ञपति जारी कर दोषी पुलिस उपर कार्यवाही की माग की है । बिज्ञपति के अनुसार पक्कीटोल स्थित स्थायी पुलिस चौकी के ईन्चार्ज असई रामबाबु यादव ने १३ गतेको रात गोबिन्दपुर मे आतंक मचाने का खबर आरही है । राजपा नेपाल का नगर सदस्य तथा ब्यापारी शितल कुमार साह का दवाखाना(औषधिपसल) ” साह मेडिकल” और किराना दुकान “अमन किराना पसल” लगायत के दुकानो मे रात ९ बजे भीतर घुसकर संचालको को धमकाया है । धम्की के साथ साथ हप्ता असुली के लिए भी दवाव दिया है । राजपा नेपाल ईस घटना को लेकर गम्भीर है और दोषी पुलिस उपर कडे से कडे कार्यवाही की भी माग की है । उचित कार्यवाही नाहोनेपर आन्दोलन करने कि बात भी जारी बिज्ञप्ती मे उल्लेख है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com