मन्त्री यादव देंगे पत्रकारों को बोरा–का–बोरा चिनी !?
काठमांडू, ९ अक्टूबर । उद्योग, वाणिज्य तथा आपुर्तिमन्त्री मातृका यादव ने आम पत्रकारों से आक्रोश और व्यंग्य–मिश्रित शब्द–वाण प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि जो पत्रकार ‘चिनी नहीं है’ कहते हुए समाचार लिखते हैं, उन लोगों को बोरा–का–बोरा चिनी दिया जाएगा । उनका कहना है कि जिस तरह चिनी अभाव का अफवाह फैलया जा रहा है, उस तरह की अवस्था नहीं है, बाजार में प्रशस्त चिनी उपलब्ध है ।
काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया– ‘चिनी में कोई भी मूल्यवृद्धि नहीं की गई है, बाजार में चिनी का अभाव भी नहीं है । अभाव होने की सम्भावना भी नहीं है ।’ पत्रकारों के प्रति आक्रोशित होते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘कुछ पत्रकार लिखते हैं कि बाजार में चिनी नहीं है, कितने परिणाम में चिनी चाहिए । बोरा–का–बोरा दे कर भेज देंगे । इस तरह का गलत प्रचार ठीक नहीं, गलत प्रचार करने से देश कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएगी ।’
मन्त्री यादव ने कहा कि बाजार अनुगमन जारी है, कोई कालाबजारी की सम्भावना नहीं है ।
