पदाधिकारियों की संख्या वृद्धि में देउवा सकारात्मक
काठमांडू, १७ दिसम्बर । पार्टी पदाधिकारियों की संख्या वृद्धि करने के लिए नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा सकारात्मक दिखाई दिए हैं । वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल लगायत असन्तुष्ट पक्षधर लम्बे समय से पदाधिकारी वृद्धि में जोड़ दे रहे थे । लेकिन पार्टी सभापति देउवा इसके लिए सकारात्मक नहीं थे । काठमांडू में जारी महासमिति बैठक के दौरान पार्टी सभापति भी असन्तुष्ट पक्षों की मांग सम्बोधन के लिए सकारात्मक दिखाई दिए हैं ।
पौडेल पक्ष का कहना है कि पदाधिकारियों की संख्या वृद्धि कर ११ बनाना चाहिए । लेकिन समाचार स्रोतका कहना है कि सभापति देउवा ८ पदाधिकारी बनाने के लिए सकारात्मक हैं । कहा जाता है कि देउवा सभापति सहित दो उपसभापति, दो महामन्त्री, दो सह–महामन्त्री और कोषाध्यक्ष रखने के लिए सहमत हैं । वर्तमान अवस्था में कांग्रेस में ५ पदाधिकारी हैं ।
आइतबार सम्पन्न विचार–विमर्श के दौरान देउवा पक्ष ने कहा है कि ५ पदाधिकारी (सभापति, एक उपसभापति, एक महामन्त्री, एक सह–महामन्त्री और कोषाध्यक्ष) प्रत्यक्ष निर्वाचित होना चाहिए और बांकी ३ (एक उप–सभापति, एक महामन्त्री और एक सह–महामन्त्री) को मनोनित करनी चाहिए ।