भारतीय कांसुलेट बीरगंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजना
रेयाज आलम, बीरगंज फालुन १५ गते बुधवार । भारतीय त्यौहार (festival of india in nepal) कार्यक्रम बीरगंज के टाउन हॉल में प्रस्तुत किया गया। प्रदेश २ के मंत्री जितेंद्र सोनल के प्रमुख आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ, जिसमे वाणिज्य दूत रमेश प्र चतुर्बेदी ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। भारतीय दूतावास काठमांडू के कॉन्सुलेट जनरल ऑफ़ इंडिया, बीरगंज और मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के आयोजना में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे हरिंदर पाल के समूह द्वारा पंजाबी लोक नृत्य पेश किया गया। उक्त कार्यक्रम में बीरगंज के डीपीएस, ग्रेस स्कूल के साथ बिभिन्न स्कूलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।