Thu. Apr 25th, 2024

राजपा ने समर्थन वापस लेने की जानकारी संसद में दी, सहमती का स्वागत किया

२६ फागुन, काठमांडू । राष्ट्रिय जनता पार्टी (राजपा) ने सरकार और सिके राउत समूह बीच की ११ बुँदे सहमति सकारात्मक होने की बात बतायी  । पर राजपा ने कहा है कि सहमति के कुछ विषय में सरकार को संसद में स्पष्ट जबाब देना होगा ।
संसद में रविवार के बैठक में विशेष समय लेकर राजपा अध्यक्ष मण्डल का संयोजक महेन्द्र राय यादव ने कहा कि  ‘स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन’ के साथ सहमत है । हमलोग राष्ट्रिय एकता और अखण्डता के पक्ष में हैं । विखण्डन को सरकार ने मान्यता दिया है क्या ? सरकार से जबाब चाहता हूं ।’ साथ ही सहमति करने के लिये एक पक्षीय जनमत संग्रह करने की सहमति होने की दाबी करते हुये उन्होंने सरकार से स्पष्ट जबाब की मांग की । यादब ने कहा कि  मधेस के संबंध में जनमत संग्रह करने की कोशिश की जा रही है, तो वह स्वीकार्य नहीं है ।
उन्होंने कहा कि हमलोंगों के साथ जो सहमति हुयी है उसका पालन सरकार द्वारा नही की गयी | इसलिय सरकार को दिया गया समर्थन वापस ले लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: