नेपाल आयल निगम ने पेट्रोल और डिजल/मट्टीतेल का मूल्य बढाया

नेपाल आयल निगम ने पेट्रोल और डिजल/मट्टीतेल का मूल्य बढाया है । हवाई ईन्धन और खाना पकाने वाले एलपी गैस का खुद्रा विक्री मूल्य यथावत है ।
पेट्रोल में १ रुपया ५० पैसा बढाया गया है जबकि डिजल और मट्टी तेल में १/१ रुपया भाव बढाया गया है । शुक्रबार रात १२ बजे से बढा हुआ मूल्य लागू हाेगा ।
काठमाडौं के नया खुद्रा विक्री मूल्य पेट्रोल में १११ रुपया ५० पैसा हाे गया है । डिजल और मट्टि तेल का मूल्य ९८ रुपया कायम हाेने की जानकारी निगम के प्रवक्ता विरेन्द्र गाइत ने दी ।
यह मूल्य वीरगञ्ज की तरफ सीमा मूल्य में पेट्रोल में १३.६७ प्रति लिटर और डिजेल १५.६४ प्रति लिटर नेपाल की ओर ही सस्ती हाेने की बात निगम ने कही है ।