Wed. Apr 23rd, 2025

भारत विरोधी अभियान बर्दाश्त नहीं :नारायन काजी श्रेष्ठ

न्यूयार्क। नेपाल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा। यह बात नेपाल के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री नारायन काजी श्रेष्ठ ने भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से एक बातचीत में कही।

गौरतलब है कि नेपाल के दस जिलों में सीपीएन और माओवादियों ने भारतीय फिल्मों और भारतीय नंबरों की गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इस मुद्दे पर न्यूयार्क में नेपाल के विदेश मंत्री से बातचीत कर भारत की नाराजगी दोहराई है।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक:- 23 अप्रैल 2025 बुधवार शुभसंवत् 2082

श्रेष्ठ ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि नेपाल से संयुक्त राष्ट्र के लिए आते समय उन्होंने भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन देखे हैं। इस बाबत उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराय और परिवहन मंत्री से बात की है। दोनों देशों के बीच यह तीसरी बैठक थी। इससे पहले दोनों नेता नई दिल्ली और माले में भी मिल चुके हैं। श्रेष्ठ ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह अपनी जमीन पर भारत विरोधी किसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा और सख्त कार्यवाही करेगा।

यह भी पढें   विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा बैंकॉक की ओर

source :Jagran

Enhanced by Zemanta

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed