विप्लव समूह में आवद्ध चार नेता द्वारा पार्टी परित्याग
काठमांडू, २७ जनवरी । सरकार द्वारा प्रतिबंधित नेत्रविक्रम चन्द समूह में आवद्ध मकवानपुर के चार नेताओं ने पार्टी परित्याग किया है । इसतरह पार्टी परित्याग करनेवाले हैं– अक्कलबहादुर गोले, गीता कार्की, अर्जुन चौलागाई और नारायणप्रसदा गौतम ।
पार्टी परित्याग करते हुए उन लोगों ने कहा है कि वे लोग शान्तिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं, इसीलिए हिंसात्मक गतिविधि में संलग्न विप्लव समूह के साथ नहीं रहना चाहते हैं । संयुक्त रुप में एक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए उन लोगों ने यह भी कहा है कि देश में वैदेशिक शक्तियों की हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और कमिसनखोरों की बोलवाला है, जो चिन्ता का विषय है ।

