Tue. Apr 22nd, 2025

‘पत्रकार’ की आईडी छाति में लट्का कर चोरी करने के लिए निकले दो चोर गिरफ्तार

काठमांडू, २० मई । खूद को पत्रकार कहते हुए लकडाउन की अवधि में चोरी करने के लिए निकले हुए दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसतरह गिरफ्तार होनेवाले व्यक्ति हैं– सनुसरी स्थायी निवासी २१ वर्षीय हिमाल रसाइली, जो आश्रय रिमाल से भी परिचित हैं और बारा जिला स्थायी निवासी अलि आलम मिया । पुलिस अनुसंधान से पता चला है कि उन लोगों ने नयां प्रेस–कार्ड बनाया है ।
महानगरीय अपराध अनुसंधान महाशाखा के एसपी ईश्वर कार्की ने कहा है कि वे लोग लकडाउन के दिन रात अथवा दिन दोनों समय विभिन्न जगहों में जाकर चोरी करते आ रहे थे । महाशाखा और महानगरीय पुलिस वृत्त गौशला से परिचालित टोली ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस का कहना है कि एयर ५१ ब्वाइज होस्टल से ४ ल्यापटप और चावहिल भत्केको मुल स्थित डा. सुविन मानन्धर के घर से म्याक बुक और एम्पल आईप्याड चोरी हुई थी, उक्त घटना में अनुसंधान करते वक्त पुलिस ने सीसीटीभी फुटेज से उन लोगों को पहचान किया है । रसाइली और मिया के साथ में रहे विभिन्न ब्राण्ड के ल्यापटप, क्यामरा, नगद ५३ हजार, ३०० डलर, २०० युआन भी बरामद किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed