सभामुख सापकोटा द्वारा संवैधानिक परिषद् द्वारा की गई नियुक्ति सिफारिश परिषद् में ही वापस
काठमांडू, ३१ जनवरी । संवैधानिक परिषद द्वारा विभिन्न निकायों के लिए की गई नियुक्ति सिफारिश को सभामुख अग्निप्रसाद सापकोटा ने वापस किया है । गत पौष ३० गते सरकार ने विभिन्न संवैधानिक निकायों में पदाधिकारी नियुक्ति के लिए सिफारिश किया था । ६ सदस्यीय संवैधानिक परिषद् सदस्यों में उस दिन ३ सिर्फ सदस्य उपस्थित थे, जिसके चलते उक्त नियुक्ति सिफारिश विवादित हो रहा था ।
इसीतरह उक्त सिफारिश के संबंध में यह भी विवाद है कि संसद् बिघटन होने के बाद सरकार ने संवैधानिक निकायों में पदाधिकारी नियुक्ति के लिए सिफारिश किया है, जो असंवैधानिक है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में आज आइतबार सभामुख सापकोटा ने उक्त सिफारिश संवैधानिक परिषद् में ही वापस किया है । सिफारि वापस करते हुए सभामुख सापकोटा ने कहा है कि नियुक्ति संबंधी सिफारिश सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है, इसीलिए वापस किया गया है ।