Thu. May 2nd, 2024

सत्ता पक्ष के साथ अभी हाथ मिलाने का समय नही है, सभी कोरोना संक्रमित है : महन्थ ठाकुर

राष्ट्रीय इंजीनियर संघ का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन जनकपुर में सम्पन

माला मिश्रा जनकपुर | सत्ता पक्ष के साथ अभी हाथ मिलाने का समय नही है , सभी के सभी कोरोना संक्रमित है । उपरोक्त बाते प्रतिनिधि सभा भंग करने के विरोध में प्रतिक्रिया देते हुए जनता समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने कही । मुख्य अतिथि श्री ठाकुर  जनकपुर में आयोजित जसपा सम्बद्ध राष्ट्रीय इंजीनियर संघ का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे । उन्होंने कहा सत्ता में रहने बाला हमेशा मधेसियों को छला है । उन्होंने अंतरिम संविधान में हुए समझौता को समावेश नही करने का बात उठाया । कहा तब से अब तक का जो हमारा संघर्ष है वह संविधान के लिए है जो आगे भी रहेगा । जबतक मधेशियों का जायज मांग पूरा नही होता समृद्ध नेपाल का कल्पना करना बेमानी होगा ।

कार्यक्रम में जसपा का वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो

ने कहा कांग्रेस , एमाले , माओवादी सभी को जनता मौका दिया, पर जनता का काम करने के जगह कुर्सी बचाने में सभी झगरते रहे अब जनता को मधेसी पार्टी को भी एक मौका देना चाहिए। नया प्रयोग होना चाहिए ।

जसपा नेता शरत सिंह भंडारी ने

कहा इस देश को शहीद लोगो का श्राप लगा हुआ है । समझौता का अपमान जबतक होता रहेगा, यह देश अशांत रहेगा ।

राजकिशोर यादव ने कहा

यह देश जनता का नही है, कुछ व्यक्ति और परिवार का है ।

प्रदेश 2 का मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत ने

कहा विभेद और शोषण करने बालो से एकजुट होकर लड़ना होगा। तब जाकर परिवर्तन होगा । कार्यक्रम को

जसपा नेता सर्वेन्द्रनाथ शुक्ला , अनिल झा ने भी संबोधित कर अपनी बात रखी

कार्यक्रम का अध्यक्षता संघ का केंद्रीय अध्यक्ष सिडिई भगवान झा ने किया । अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने सभी को एकजुट रहने का अपील किया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अतिथियो ने दीप प्रज्वलित और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथियो का स्वागत केन्द्रीय अध्यक्ष श्री झा को करते देखा गया । इस मौके पर नेपाल के विभिन्न जिला से पहुचे इंजीनियर को मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि , अतिथि बारी बारी कर सम्मानित किया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: