आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ईजीएम तथा एजीएम दिल्ली में आयोजित
२० मार्च २०२१:(हिमालिनी दिल्ली ब्यूरो)
इंडियन नेशनल सेंटर, दिल्ली में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ईजीएम तथा एजीएम की अध्यक्षता श्री आर के गुप्ता जी, प्रेसिडेंट आईएसएआई की देखरेख में की गई। श्री गुप्ता जी ने इस खेल के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए खिलाडियों को योग्यतानुसार उनकी सहायता का मौका देने की बात कही। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्नल सुभाष चन्द्र नारंग जी को राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट एवं श्री जग राज साहनी जी को राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त करते हुए कमान सौंपी गई। पीआरओ बी. सोनी ने बताया कि आइस स्केटिंग खेल को भारत में बढ़ावा देने के लिए इस मीटिंग में सभी अधिकारी, कोच एवं अभिभावकों से भी विचार विमर्श किया गया। इस चर्चा के दौरान श्री दीपक सिंघल जी एक्स चीफ़ सैक्रेटरी उत्तर प्रदेश, ने कहा कि कोई भी होनहार खिलाड़ी धनाभाव से पीछे नहीं छोड़ा जाएगा, उस खिलाड़ी को जरूरत का सामान मुहैया करवाया जाएगा और सरकार को भी देहरादून रिंक को खुलवाने का पत्र सौंपा जाएगा। श्री करन सिंह राय, सीईओ आईस्केट गुरुग्राम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सुबह के समय कोच एवं सुविधा दी जाएगी। इस कार्य प्रक्रिया के समय आईएएस शब्बीर वानी जम्मू कश्मीर, श्रीमती बी.सोनी गुरुग्राम, श्री अवधूत तावड़े मुंबई, श्री राजू दवड़े पुणे आदि सभी आइस स्केटिंग राज्य अधिकारी भी मौजूद रहे।