महंगाई और भ्रष्टाचार विरुद्ध श्रावण १६ गते बसन्तपुर में एमाले की शक्त प्रदर्शन

काठमांडू, ३० जुलाई । महंगाई और भ्रष्टाचार विरुद्ध श्रावण १६ गते नेकपा एमाले संबंद्ध भातृ संगठन युवा संघ नेपाल की ओर काठमांडू स्थित बसन्तपुर शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है । नेकपा एमाले के नेता तथा सांसद् महेश बस्नेत ने इसके संबंध में जानकारी दी है । राष्ट्रीय युवा संघ नेपाल की दूसरे पूर्ण बैठक को आज शनिबार सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा है– ‘जिला जिला से युवागण काठमांडू आए हैं, अब वर्तमान सरकार को एक धक्का देकर ही आप लोगों को जिला वपास होना होगा ।’ श्रावण १६ गते बसन्तपुर में होनेवाला शक्ति प्रदर्शन में सहभागिता के लिए भी उन्होंने युवाओं से आग्रह किया ।
नेता बस्नेत ने दावा किया कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जनता महंगाई के मार में हैं । वर्तमान सत्ता गठबंधन को आगामी चुनाव में एमाले की शक्ति दिखाने के लिए भी उन्होंने आग्रह किया । नेता बस्नेत ने कहा कि इसके लिए वर्तमान में संगठन निर्माण में युवाओं को आगे बढ़ना होगा ।
