राष्ट्रीय क्रिकेट टिम आज स्वदेश लौट रही है

काठमांडू, १८ असोज – नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आज (गुरुवार) स्वदेश लौट रही है । चीन में हो रहे एशियन खेल में भाग लेकर नेपाली क्रिकेट टीम आज नेपाल लौट रही है ।
क्रिकेट टीम सुबह साढ़े ११ बजे त्रिभुवन अन्तराष्ट्रीय विमानस्थल में उतरेगी । एशियन खेल में नेपाल भारत से क्वार्टर फाइनल में पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था ।



नेपाल ने समूह चरण में शानदार प्रर्दशन की थी । अपने पहले खेल में नेपाल ने मंगोलिया पर कीर्तिमान जीत हासिल की । अपने द्ूसरे खेल में भी नेपाल ने माल्दिभ्स को बहुत बडे अंतर से हराया था ।