Sun. Mar 23rd, 2025

कोसी मन्त्रिपरिषद विस्तार, एमाले असन्तुष्ट… सरकार छोड़ने की तैयारी

काठमांडू, १८ कात्तिक – कोसी मन्त्रिपरिषद विस्तार के प्रति नेकपा एमाल ने अपनी असन्तुष्टी जताते हुए सरकार से अलग होने की बात कही है । मन्त्रिपरिषद् विस्तार करते हुए मुख्यमन्त्री केदार कार्की ने एमाले से किसी तरह की कोई सहमति नहीं की है जिसके कारण एमाले सरकार छोड़ने को तैयार हो गई है ।
कोसी सरकार में एमाले के राम राना बिना विभागीय मन्त्री हैं । असोज २७ गते मुख्यमन्त्री नियुक्त हुए कार्की ने उस समय एमाले के राना और काँग्रेस के शमशेर राई को मन्त्री नियुक्त किया था ।
शुक्रवार माओवादी से मोरङ के गणेश उप्रेती और एकीकृत समाजवादी से पाँचथर के कमल जबेगुलाई मन्त्री नियुक्त किया है । एमाले कोसी संसदीय दल के प्रमुख सचेतक रेवतीरमण भण्डारी ने कहा है कि मुख्यमन्त्री कार्की सरकार विस्तार के बारे में आज (शनिवार) बैठक में चर्चा करेंगे ।
गठबन्धन में आबद्ध दल माओवादी ने कहा कि एमाले सरकार छाड़ने की बात करती आई है । एमाले के समर्थन से कार्की संविधान के धारा १६८ के उपधारा ५ अनुसार मुख्यमन्त्री बने थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *