लुम्बिनी प्रदेश सरकार… भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में भेज रही है स्वास्थ्यकर्मी

काठमांडू, १८ कात्तिक – लुम्बिनी प्रदेश सरकार ने भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी की टोली भेज रही है । अर्थमन्त्री धनबहादुर मास्की के अनुसार आज ही स्वास्थ्य सामग्री सहित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी की टोली भेजेंगे । उन्होंने कहा कि ‘अभी उपचार के लिए स्वास्थ्यकर्मी को भेज रहा हूँ बाद में भौतिक पूर्वाधार के लिए भी सामग्री भेजूँगा ।
कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री राजकुमार शर्मा के साथ समन्वय कर स्वास्थ्यकर्मी को भेज रहे हैं । स्वास्थ्यकर्मी को सल्ले अस्पताल में भेजा जा रहा है ।


