Thu. Nov 30th, 2023

मानवता केन्द्र नाथपट्टीका18वां बार्षिकोत्सव संपन्न

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। राष्ट्रीय मानववादी आन्दोलन नेपाल का 18वां बार्षिकोत्सव धनुषा जिला के नाथपट्टी गांव के राम जानकी मंदिर के प्रांगण में राम बाबू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय मानववादी आन्दोलन नेपाल के अध्यक्ष सत्यनारायण साह थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया में मानवीय मूल्यों का ह्रास हो गया है।पूरी दुनिया में धर्म ,जातिवाद , सामंतवाद तथा सर्वहारा वर्ग में मानववादी का हनन हो रहा है।आज इजरायल फिलिस्तीनी के बीच युद्ध इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शांति, प्रगति, जनतंत्र मानववादी का तीन मुख्य सिद्धांत है।हम आपस में भाईचारा अपनावें। समाज में जव शांति स्थापित होगी तभी समाज प्रगति करेगा।इस बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त कर्मचारी गुल चंद्र साह, राजेंद्र ठाकुर,राम साफी,नये नौकरी प्राप्त करने वाले दुर्गेश शर्मा,दीपेश कुमार शर्मा तथा प्रवेशिका परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने बाले छात्र अनिश कुमार यादव तथा छात्रा अनिशा कुमारी यादव को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुलचंद्र साह, बैद्यनाथ प्रसाद अड़गरिया, महेन्द्र प्रसाद साह, राजेंद्र प्रसाद साह,गौरी शंकर ठाकुर, महावीर ठाकुर,जीवछ साह, सुख चंद्र दास ने भी बिचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: