मृत अवस्था में दो भाई मिले…प्रहरी कर रही है तहकीकात

काठमांडू, ५ मंसिर – दाङ में दो भाइयों का मृत शरीर मिला है । तुलसीपुर ६ गाइडर में कमरे के भीतर दो भाइयों का मृत शरीर मिलने की जानकारी प्रहरी ने दी है । इलाका प्रहरी कार्यालय तुलसीपुर के अनुसार तुलसीपुर १६ डोक्रेना के ३३ वर्षीय पूर्णबहादुर बस्नेत और उनके भाइ ३० वर्षीय टेकबहादुर बस्नेत का मृत शरीर मिला है ।
गाइडर स्थित टेकबहादुर के डेरा के कमरे में इन दोनों भाइयों का मृत शरीर मिला है । मृत पूर्णबहादुर की श्रीमती रोल्पा से रात को दाङ पहुँची उसके बाद ही प्रहरी ने कमरे का दरवाजा खोला । प्रहरी का कहना है कि –उनकी पत्नी ने ही कहा था कि मेरे आने के बाद ही कमरा खोला जाए । ‘पूर्णबहादुर की पत्नी तिहार मनाने के लिए रोल्पा गई थी और कहा था कि मेरे आने के बाद ही दरवाजा खोला जाए । उसे आने के बाद ही दरवाजा खोला गया है अब हम घटना का अनुसंधान करेंगे ।
प्रहरी के अनुसार मृत शरीर जिस कमरे में मिला है उस कमरे से विषादी गन्ध आ रही है जिससे अनुमान किया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने विष का सेवन किया होगा । प्रहरी ने जब उनके रिश्तेदोरों से बात की तो उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दोनों विष का सेवन करने का प्रयास किया था ।
कल रात को दोनों भाइयों को मकान मालिक ने बहुत बुलाया जब कोई आवाज नहीं आई तो कमरे की खिड़की से मकान मालिक ने देखा, कमरे में दोनों भाई मृत अवस्था में पड़े थे ।


