Fri. Oct 4th, 2024

अरुणाचल प्रदेश के तीर्थ यात्री प्रथम वार जनकपुरधाम पहुंचे


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर ।भारत के सुदुर उत्तर पूर्व चीन के सीमा के पास के राज्य अरूणाचल प्रदेश से प्रथम वार 55यात्री जनकपुरधाम पहुंचे हैं।वे जानकी मंदिर,राम मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों में ई रिक्शा से दर्शन किए। कुछ यात्री अपनी भाषा में बात कर रहे थे।मैं उनसे पूछा आप किस राज्य से है? उन्होंने कहा कि मैं अरूणाचल प्रदेश से आया हूं।उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम नारबोम गामलिन बताया। वे अरुणाचल प्रदेश सरकार में सरकारी सेवा से हाल ही अवकाश प्राप्त किए हैं। वे इटानगर में रहते हैं।जव उनसे सवाल किए तो उन्होंने जबाब दिया कि भारत के प्रधानमंत्री जनकपुरधाम आए थे।टी.भी.मेंजनकपुरधाम की विशेषता के वारे में जाने कि भगवान राम का ससुराल जनकपुरधाम है। मैया सीता जनकपुरधाम की हैं। उसके बाद जनकपुरधाम के बारे में जानकारी मिली। वैसे अरूणाचल प्रदेश में नेपाली तथा बिहारी बड़ी संख्या में हैं।वे वहां व्यापार तथा मजदूरी करते हैं। उन्होंने नेपाली के इमानदारी तथा काम के प्रति वफादार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुण्ड हैं। वहां नेपाल के लोग भी दर्शन के लिए खासकर मकर संक्रांति में आते हैं।आप लोग भी आईए। जनकपुरधाम के शहर देखकर प्रफुल्लित भी हुए। वे लोग काठमांडू भी जाने वाले थे लेकिन बाढ , भूस्खलन के बाद सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने से जनकपुरधाम से ही लौट जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: