परराष्ट्रमंत्री राणा और भारतीय विदेशमंत्री एस.जयशंकर के बीच मुलाकात

काठमांडू, फागुन ४ – परराष्ट्रमंत्री आरजु राणा देउवा और भारतीय विदेशमन्त्री एस जयशंकर के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई है । ये मुलाकात आज शाम ओमान की राजधानी मस्कट में हुई है । आठवें हिन्द महासागरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए परराष्ट्रमंत्री राणा और भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर अभी मस्कट में हैं । इस भेट के क्रम में उन दोनों ने नेपाल भारत द्विपक्षीय सम्बन्ध, आपसी हित, और पारस्पारिक लाभ के विविध विषय में बातचीत भी की ।
इस मुलाकात में पिछले समय में दोनों देश के बीच के द्विपक्षीय भेटवार्ता, भ्रमण आदान प्रदान तथा आपसी सहकार्य के विषयों में भी बातचीत हुई । मुलाकात में मंत्री राणा ने भारत के साथ ऊर्जा व्यापार समझौते के माध्यम से नेपाल से भारत और भारत के माध्यम से बांग्लादेश को बिजली निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया ।
मंत्री राणा ने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि नेपाल भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और नेपाल भविष्य में दोनों देशों के साझा हितों के लिए भारत के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा इच्छुक है ।