Tue. Jan 21st, 2025

चुनौतियों से घिरी देउवा सरकार

अनुमानतः छः लाख नेपाली नागरिक कतार में हैं जिनका भविष्य फिलहाल अँधेरे में है । इस ओर सरकार को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ।

श्वेता दीप्ति,(सम्पादकीय) जून अंक | देश ने तयशुदा रूप में अपने चालीसवें प्रधानमंत्री को पा लिया है । बारह वर्षों के बाद काँग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने में कामयाब रहे हैं । विगत का उनका कार्यकाल कई मायनों में सफल नहीं माना जाता रहा है बावजूद इसके उन्हें एक और मौका मिला है खुद को साबित करने के लिए । एक चुनौतीपूर्ण अवस्था में उन्हें देश का महत्वपूर्ण पद संभालने का अवसर मिला है । परन्तु यह चुनौती नई नहीं है, क्योंकि कई वर्षों से मधेश इस से जूझ रहा है । हर बार इन समस्याओं के साथ मधेशी दल सरकार का साथ देती आई है, किन्तु परिणाम शून्य ही रहा है । इस बार मधेशी दल ने पुनः उनपर अपना विश्वास जताया है । देखना यह है कि काँग्रेस सरकार इस विश्वास को फलीभूत करती है या विगत की तरह इसबार का समझौता भी रद्दी के टोकड़े की शोभा बनती है ।

यह भी पढें   कोशी के पूर्व मुख्यमंत्री थापा पर हमला करने के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार

एमाले ने तय समय पर चुनाव सम्पन्न कराने की शर्त पर ही संसद को चलने देने और प्रधानमंत्री के चुनाव को सम्पन्न करने का अवसर दिया है । अब यह चुनौती देउवा सरकार के सामने है कि वो राजपा नेपाल के बिना चुनाव सम्पन्न कराती है या उसे साथ लेकर ? वैसे मधेशी जनता बिना संविधान संशोधन के चुनाव स्वीकार करने के मूड में नहीं है । फिलहाल परिदृश्य यह है कि संविधान संशोधन का मसला अधर में है, इसलिए आनेवाले चुनाव को लेकर जनता शंकित है ।
विदेश जानेवाले लाखों नेपाली नागरिक में कतार जानेवाले नेपाली नागरिक की संख्या पिछले बाइस वर्षों में तकरीबन ग्यारह लाख के करीब है । सउदी अरब के बाद कतार नेपाली का मुख्य श्रमस्थल है । वर्तमान में कतार को आतंकवाद को प्रश्रय देने के आरोप में खाड़ी देशों ने अकेला कर दिया है । इसका असर वहाँ काम करने वाले नेपाली नागरिकों पर भी पड़ने वाला है । अनुमानतः छः लाख नेपाली नागरिक कतार में हैं जिनका भविष्य फिलहाल अँधेरे में है । इस ओर सरकार को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ।
हिमालिनी परिवार की ओर से नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के सफल कार्यकाल की शुभकामना है ।

यह भी पढें   भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने उपराष्ट्रपति श्री रामसहाय प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की

लम्बी अँधेरी रात के मुहाने पर खड़ी,
हमारी मंजिल कहीं राह तकती सी है ।
उम्मीदों की एक नई तरंग लिए,
देखो कहीं दूर एक उजली किरण सी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: