सावन २० गते वडा नम्बर १९ में पुनः मतदान
तीन दिन के बाद अर्थात आगामी सावन २० गते भरतपुर महानगरपालिका के बडा नम्बर १९ में पुनः मतदान कराने का निर्णय किया गया है । निर्वाचन आयोग के सोमबार के निर्देशन बमोजिम निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक के निर्णय के अनुसार सावन २० गते चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है ।
सर्वोच्च अदालत ने रविवार भरतपुर महानगरपालिका बडा नम्बर १९ में पुनः मतदान कराने का निर्णय दिया था ।