Tue. Dec 3rd, 2024
himalini-sahitya

हिमालिनी, जुलाई अंक 2018 ।

जिन्दगी ने मेरी कई उफान देखें हैं
जो तोड न सके, वो ईमान देखे हैं ।
अब औरों से क्या शिकवा करुँ
मैंने कई अपने ही बेगाने देखें हैं ।
आँखों में प्यार दिलों में नफरत देखी है
अपनों मे ही दुश्मनों सी कोशिश देखी है ।
अब कैसे कर लूँ भरोसा अजनबियों पर
अपनों को ही जज्बातों के खून करते, देखें हैं ।
डर लगता है किसी पर भरोसा करने में ।
‘क्योंकि’ अपनों को ही लूटते सरेबाजार देखे हैं ।
जिदंगी ने मेरी कई उफान देखें हैं
जो तोड़ न सके वो इमान देखें हैं ।

यह भी पढें   स्थानीय तह उपनिर्वाचन  – मतदान शुरु
सुरेखा शर्मा

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: