किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय?
काठमाण्डू/माओवादी के उम्मीद्वार डॉ बाबूराम भट्टराई को समर्थन करने की एवज में मधेशी मोर्चा के नेताओं को कई महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया गया है। इनमें फोरम लोकतांत्रिक के अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार को उपप्रधानमंत्री सहित गृहमंत्रालय, फोरम गणतांत्रिक के अध्यक्ष जेपी गुप्ता को उपप्रधानमंत्री सहित सूचना तथा संचार मंत्रालय, सद्भावना के अध्यक्ष राजेन्द्र महतो को वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्रालय, तमलोपा नेपाल के अध्यक्ष भौतिक योजना तथा निर्माण मंत्रालय और तमलोपा के हिस्से में अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा मधेशी मोर्चा को अन्य मंत्रालय भी दिए जाने पर सहमति हुई है।
