Wed. Apr 23rd, 2025

ओबामा के सिर पर दस ऊंटों का इनाम

अल कायदा के एक सहयोगी संगठन अल शबाब ने अमेरिका द्वारा अपने शीर्ष सरगनाओं की गिरफ्तारी के लिए सूचना दिए जाने पर लाखों अमेरिकी डॉलर का

WASHINGTON, DC - DECEMBER 11:   U.S. President...
WASHINGTON, DC - DECEMBER 11: U.S. President Barack Obama, first lady Michelle Obama (L) and daughters Malia Obama (R) and Sasha Obama (2L) walk from the White House across Lafayette Park to St. John's Church for Sunday services December 11, 2011 in Washington, DC. Obama stance on faith was attacked in a commercial by Rick Perry, claiming he has a 'war on religion'. (Image credit: Getty Images via @daylife)

इनाम रखे जाने का मजाक उड़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पता बनाने वाले व्यक्ति को 10 ऊंटों का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सोमालियाई आतंकी संगठन ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सिर पर दो ऊंटों का सम्मान रखा है।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 रविवारबशुभसंवत् 2082

सीएनएन के मुताबिक, जेहादी वेबसाइट पर डाले गए वक्तव्य में कहा गया कि अल शबाब के सात अहम सदस्यों के बारे में सूचना देने के लिए अमेरिका ने लाखों डॉलर देने की पेशकश की है। ऑडियो में व्यक्ति ने खुद को मोहम्मद खलफ बताया।

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, वह अल शबाब के लिए धन जुटाने वाला शीर्ष व्यक्ति है। अमेरिका ने उसके बारे में सूचना देने के एवज में 50 लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम रखा है ।

यह भी पढें   डोटी में मिनी ट्रक दुर्घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत

उस व्यक्ति ने ऑडियो में कहा कि जो कोई भी काफिर ओबामा और बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन के बारे में सूचना लाता है, मैं उसे ईनाम दूंगा। (भाषा)

Enhanced by Zemanta

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed