काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाका, रॉकेट से हुए हमले में एक बच्चे की मौत
काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाकों के तीन बाद यहां रविवार को एक और धमाका हुआ है। धमाके वाली जगह से धुएं का गुबार देखा जा सकता है। धमाके आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों के लोग दशहत में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला रॉकेट के जरिए किया गया था। स्थानीय पुलिस प्रमुख के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में स्थित रिहायशी इलाके में यह रॉकेट गिरा। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि रॉकेट के एक घर से टकराने के कारण यह धमाका हुआ।
हमला उत्तरी काबुल के रिहायशी इलाके ख्वाजा बुघरा में किया गया। रॉकेट यहां एक घर पर गिरा। यह इलाका काबुल हवाई अड्डे से ज्यादा दूर नहीं है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को अंदेशा जताया था कि 24 से 36 घंटे के अंदर फिर से हमला हो सकता है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये रॉकेट एयरपोर्ट के नजदीक गुलाई इलाके में एक मकान पर गिरा। जानकारों का कहना है कि दरअसल रॉकेट से आतंकियों ने एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि निशान चूक गया। रेंज कम होने की वजह से रॉकेट पहले ही गिर गया। इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अमेरिकी सेना के दो अधिकारियों के हवाले से खबर है कि अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध आईएसआईएस-के आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य हमला किया है।्र
इससे पहले काबुल एयरपोर्ट के पास 26 अगस्त को हुए हमले में करीब 103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 90 अफगानी नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हमले में मारे गए 90 अफगानियों में 28 तालिबानी भी थे। ये सभी तालिबानी एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा में खड़े थे। बताया जा रहा है कि हमले में घायलों की संख्या 1300 पार हो चुकी है।