देश विकास और संवंध मजबुत बनाने के लिए मै भारत/चीन दौरें पर जा रहें हैंः अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ सितंबर ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा)के अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि नेपाल के विकास और समृद्धि के लिए पड़ोंसी देशों के साथ संबन्ध मजÞबुत बनाना होगा इसलिए हम भारत और चीन के दौरे पर जा रहें है ।
अपने ही निवास खुमलटार में पत्रकारों के साथ बातचीत करतें हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि नेपाल के विकास के लिए पडोसी देशों का सहयोग महत्वपूर्ण है ।
इसीतरहा, नेपाली काङ्ग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि संगठन के काम को प्राथमिकता देकर पार्टी को मजबुत और सुदृढ बनाने पर जोर देने की जरुरत है ।
रिपोटर्स क्लब नेपाल द्धारा तनहुँ के दमौली में आयोजीत कार्यक्रम मों वरिष्ठ नेता पौडेल ने कहा कि पार्टी सभापति के लिए किसी के साथ हमारा तामेल नर्ही हुवा है ।