Thu. Jan 16th, 2025

रामवीर अाैर बामदेव लफडा समाप्त : दाहाल

नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष एवम् पूर्वप्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ने कहा है कि  रामवीर मानन्धर का राजीनामा अाैर वामदेव गौतम का काठमाडौं-७ से चुनाव लड्ने  का लफडा अब समाप्त हाे चुका है ।

शुक्रबार कागेश्वरी मनहरा नगरपालिका में आयोजित दसैं शुभकामना आदानप्रदान कार्यक्रम में बाेलते हुए  दाहाल ने कहा कि वामदेव ने स्वयं चुनाव  नहीं लडने का फैसला लिया है । इसके साथ ही यह लफडा खत्म हाे गया है । उन्हाेंने कहा कि अब इस विषय में काेई टेन्सन लेने की जरुरत नही है ।

उन्हाेंने कहा कि अब सरकार वह काम करेगी जिसका परिणाम जनता तुरंत देखेगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: