Fri. May 3rd, 2024

विराटनगर–



नेपाली काङ्ग्रेस संसदीय दल के उपनेता विजयकुमार गच्छदार ने कहा है कि  राष्ट्र विखण्डन की बात करने वाले सभी पर कारवाही की जाएगी ।

विराटनगर विमानस्थल में आज सञ्चारकर्मी के साथ बात करते हुए कहा कि जाे भी राष्ट्र की एकता अाैर उसे विखण्डन की बात करेगा उस पर कारवाही हाेगी ।

पूर्वउपप्रधानमन्त्री रहे नेता गच्छदार ने कहा कि संविधान काेई धार्मिक ग्रंथ नही है यह जनता द्वारा निर्मित है ।  वर्तमान संविधान काे पूर्णता देने के लिए समयानुसार संशोधन करने की धारणा व्यक्त उन्हाेंने व्यक्त की  ।

नेता गच्छदार ने कहा कि रेशम चौधरी के साथ अन्याय हुअा है । अदालत से जल्दी मुद्दा फैसला हाेने पर समाधान हाेने पर विश्वास व्यक्त किया ।



About Author

यह भी पढें   विजय सभा को संबोधित करने एमाले अध्यक्ष आज जा रहे इलाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: