Thu. May 2nd, 2024

भारत के ७२ वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास द्वारा कार्यक्रम आयोजित

काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने भारत के  ७२वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर काठमांडू में एक विशेष कार्यक्रम किया है । नेपाल के लिए भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने  झण्डोत्तोलन कर कार्यक्रम का समुद्घाटन किया  । उसके बाद माननीय राजदूत क्वात्रा जी ने भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रेषित  सन्देश को पढ़ कर सुनाया । कार्यक्रम के अवसर पर राजदूत क्वात्रा ने वीर नारी, मृतक सैनिकों की पत्नी एवं निकटतम परिवारजन को ३.६८ करोड का नगद तथा कम्बल  वितरण किया  |

इसी अवसर पर राजदूतावास ने नेपाल के विभिन्न शहर एवं जिला स्थित ५० पुस्तकालय तथा शैक्षिक संस्थाओं को उपहार स्वरुप पुस्तक भेंट की । गणतन्त्र दिवस के ही अवसर पर राजदूत ने इंडिया हाउस में एक स्वागत समारोह आयोजन किया । समारोह में परराष्ट्रमन्त्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली की उपस्थिति  मुख्य अतिथि के रुप में थी । कार्यक्रम के दौरान नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामवरण यादव ने “Sampark-India-Nepal Alumni Network” और www.samparkbharatnepal.com वेबसाइट का शुभारम्भ भी किया । भारत में अध्ययन करनेवाले नेपाल के शीर्ष नेता, अधिकारी, पत्रकार तथा चर्चित व्यक्तित्व की उपस्थिति कार्यक्रम में  थी । भारत और नेपाल के बीच  जनस्तर के सम्बन्ध को सुदृढ बनाने बाले व्यक्तियों  की भूमिका की कदर  करते हुए सम्मान भी किया गया । साथ में भारतीय राजदूतावास द्वारा आयोजित Maitri Through My Lens फोटो प्रतियोगिता के तीन उत्कृष्ट प्रतियोगियों को चेक तथा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: