Fri. May 17th, 2024

कांग्रेस द्वारा अपने ही नेतृत्व में नयां सरकार बनाने का निर्णय

फाईल तस्वीर

काठमांडू, ८ मई । नेपाली कांग्रेस संसदीय दल ने निर्णय किया है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को विश्वास का मत नहीं दिया जाएगा । कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अब खूद कांग्रेस के नेतृत्व में ही नयां सरकार निर्माण के लिए पहल किया जाएगा ।
स्मरणीय है, वैशाख २७ गते प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली संसद् में विश्वास का मत लेने जा रहे हैं, इसीके लिए विशेष अधिवेशन आह्वान की गई है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में आज शनिबार सम्पन्न कांग्रेस संसदीय दल बैठक ने यह निर्णय किया है ।
कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमन्त्री ओली विश्वास का मत लेने आते है तो उस वक्त उनके विपक्ष में मतदान किया जाएगा । इसीतरह बैठक ने प्रधानमन्त्री को पद से इस्तिफा देने के लिए भी कहा है । बैठक ने निर्णय किया है कि अब कांग्रेस खूद के नेतृत्व में नयां सरकार निर्माण के लिए पहल करेगी । इसके लिए सहयोग करने के लिए भी कांग्रेस ने अन्य दलों से आग्रह किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: