Thu. May 2nd, 2024

बथनाहा बिराटनगर रेल यात्रा जल्द ही होगी शुरु

 



रविवार को एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम कर्नल एस के चौधरी ने अधिकारियों के साथ फारबिस गंज सहरसा निर्मानाधीन रेद खंड एवं बथनाहा विराटनगर इंडो नेपाल निर्माणाधीन रेल खंड का निरीक्षण किया ।साथ ही फारविस गंज रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया । डीआरएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी जुलाई तक में बथनाहा से विराटनगर तक चलने वाली इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट के चालू होने की पूरी संभावना है ।डीआरएम ने कहा कि नेपाल में भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ मामला फसा हुआ है । बथनाहा में नेपाल कस्टम यार्ड तक रेल खंड बन कर तैयार है । एवं इसकी कई बार जाँच हो चुकी है ।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आगामी जुलाई तक रेल लाइन पूरा होने और आवागमन शुरु होने की पूरी संभावना है ।



About Author

यह भी पढें   मूल्यों पर आधारित शिक्षा होगी, तभी आप अच्छे इंसान दे पाएँगे : डा. धनंजय जोशी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: