Thu. May 2nd, 2024

मुगु के सदरमुकाम के गमगढ़ी बाजार में लगी आग



काठमांडू, ६ असोज – मुगु जिला के सदरमुकाम गमगढ़ी बाजार में आग लग गई है ।
शुक्रवार की ही रात बाजार में आग लगने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय मुगु ने दी ।
रात के १ बजे लगी आग को सुबह साढ़े चार बजे सुरक्षाकर्मी और स्थानीयबासी ने नियन्त्रण में लिया । प्रहरी के अनुसार बाजार के ६ घर पूर्ण रुप में जलकर नष्ट हो गए । किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई है लेकिन बहुत बड़ी आर्थिक क्षति हुई है । प्रहरी के अनुसार आग लगने से कुछ घर,कम्प्युटर की दुकान, मोवाइल दुकान, होटेल, सैलुन, गैस सिलिण्डर दुकान को क्षति हुई है लेकिन अभी तक पूर्ण विवरण नहीं आया है ।



About Author

यह भी पढें   लगानी सम्मेलन का आज दूसरा दिन उर्जा पर होगी चर्चा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: