Sun. May 5th, 2024

holika-dahan



हिमालीनि डेस्क, २९ फागुण, काठमाण्डौ | हिन्दु धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार असत्य पर सत्य की विजय प्राप्ति को लेकर रंग और गुलाल से होली पर्व मनाया जाता है । वरदान प्राप्ति के बावजुद अधर्म के कारण होलिका नाम की राक्षसनी अग्नि मे जलकर भष्म हो गई । ईसी दिन को यादकर फागुण पूर्णिमा के पूर्व संध्या को होलिका दहन कर रंग और गुलाल के साथ शुभकामना आदान प्रदान कर पूर्णिमा को होली मनाई जाती है |

स्वतन्त्र मधेस गठबन्धनके कार्यकर्ता द्वारा ईसबार होलिका के रुपमें नेपाली शासन सत्ता को मधेस के हर गाँव मे जलाया गया है | गठबन्धन के कार्यकर्ता आजादी का संदेश लेकर मधेसीयों के घर-घर पहुँचे और उनसे ऐक लकडी का टुकडा माँगकर उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न किया । मधेसी जनता की सक्रिय सहभागिता में गठबन्धन ने ‘नेपाली उपनिवेश अन्त हो नारों के साथ ईसवार होलिका के रुपमे नेपाली शासन सत्ता की बुराईयों का दहन किया ।



About Author

यह भी पढें   सर्लाही में भीषण आग लगने से 65 से अधिक घर जले, अफरातफरी का माहोल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: