Fri. May 3rd, 2024

काठमांडू, २८ जनवरी । गन्ने का खेती करनेवाले किसानों को लाखों रुपये ना देने के आरोप मे अन्नपूर्ण एवं इन्दिरा मिल के संचालक एवं उद्योगी राकेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । काठमांडू पुलिस प्रमुख एसपी अशोक सिंह के अनुसार उनको त्रिपुरेश्वर स्थित उनके ही घर से गिरफ्तार किया गया है ।
गत मार्गशीर्ष ३० गते गृह मन्त्रालय ने निर्देशन जारी की थी कि किसानों को उनका रकम न देनेवाले उद्योगी को गिरफ्तार कर रकम वसूल किया जाए । निर्देशन अनुसार ही उनको ठगी कसुर में गिरफ्तार किया गया है । स्मरणीय है, अग्रवाल इससे पहले वि.सं. २०७५ में भी गन्ने किसानों को भुक्तानी ना देने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: