संसद् बैठक आह्वान कर ओली को प्रधानमन्त्री पद से हटाया जा सकता हैः प्रचण्ड
विराटनगर, ३० जनवरी । नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि संसद् बैठक आह्वान कर प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को पद से हटाया जा सकता है । संसद् बिघटन विरुद्ध अपने समूह द्वारा शुक्रबार बिराटनगर में आयोजित सभा को सम्बोधन करते हुए पूर्व प्रधानमन्त्री भी रहे अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि संसद् बिघटन विरुद्ध सर्वोच्च में मुद्दा पंजीकृत है, अदालत से संविधान अनुसार ही फैसला आने की उम्मीद है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘अदालती सम्मान के लिए ही हम लोग संसद् बैठक आह्वान नहीं कर रहे हैं । नहीं तो सभामुख की ओर से संसद् बैठक आह्वान हो सकता है । संसद् बैठक से ही ओली को हटाया जा सकता है ।’ उनका कहना है कि संसद् बिघटन असंवैधानिक है, इसीलिए आज भी संसद् जीवित है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी कहा कि प्रधानमन्त्री ओली प्रतिक्रियावादी और सामन्तवादी से झूक गए हैं, जिसके चलते उन्होंने असंवैधानिक रुप में संसद् को अपाहिज बनाया । उन्होंने आगे कहा– ‘प्रधानमन्त्री ओली श्री ३ महाराज बनने की कोशीश कर रहे हैं । लेकिन वह सफल होनेवाले नहीं हैं ।’