यौन दुर्व्यवहार और बलात्कार आरोप में २ व्यक्ति गिरफ्तार
काठमांडू, ४ मई । १५ वर्षीया एक किशोरी के साथ यौन दुर्व्यवहार के अरोप में ओखलढुंगा पुलिस ने ५० वर्षीय पुरुष को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार होनेवाले पुरुष सुनकोशी गांवपालिका–४ डिन्डुक निवासी ५० वर्षीय राजेन्द्र राई हैं ।
इसीतरह २५ वर्षीय महिला के ऊपर जबरजस्ती यौन संबंध (बलात्कार) करने के आरोप में रुपन्देही पुलिस ने २८ वर्षीय गोविन्द हरिजन को गिरफ्तार किया है । हरिजन भारतीय नागरिक हैं । पुलिस ने कहा है कि दोनों घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है ।