Sat. May 11th, 2024

धनजिव मिश्रा,वीरगंज,३०भाद्र//रक्सौल से अमलेखगंज तक निर्माण होनेवाले पाइपलाइन सम्बन्ध मे आज बारा और पर्सा के जिम्मेवार पदाधिकारी के बिच छलफल एवम विचारविमर्श सम्पन्न हुआ है ।  वीरगंज, होटल भिस्वामे सम्पन्न छलफल कार्यक्रम मे बोलते हुए आपूर्ति मन्त्रालय का सचिव उत्तमप्रसाद नागिला ने बताए की पाइपलाइन का डिटेल इन्जिनियरिङ्ग सर्भे सम्पन्न हो चुका है ।



raxaul-amlekh

भारत तथा नेपाल सरकार के संयुक्त लगानी मे निर्माण हो रही ४१ कि.मि. लाम्बा पेट्रोलियम पाइपलाइन निर्माण होते समय सम्पूर्ण सम्बन्धित निकाय एवम ब्यक्तियो से अपना अपना स्तर से सहयोग पहुँचाने के लिए निवेदन किया था।
३० महिना के अन्दर काम सम्पन्न करने का ठेक्का भारतीय आयल निगम कार्पोरेशन को मिला है । पाइपलाइन निर्माण के लिए रु ४४० करोड खर्च लगेगा और उनहोने बताया की  रु ३२० करोड भारत सरकार और ७५ करोड नेपाल सरकारके संयुक्त लगानीमे हो रही ह।
कार्यक्रममे अपना बिचार रखते हुए पाइपलाइन निर्माण का इन्चार्ज सुशील भट्टराई ने पेट्रोलियम पाइप लाइन का निर्माण होते समय नेपाल पक्ष से बिना अवरोध सहयोग करने का अपेक्षा समेत राखा था ।
सम्पन्न कार्यक्रम मे नेपाल आयल निगम के प्रतिनिधि भानुभक्त आचार्य, बारा–पर्साके प्रमुख जिल्ला अधिकारी, सुरक्षा निकाय, नापी शाखा, सडक विभाग, जिल्ला वन कार्यालय, आरक्ष भन्सार कार्यालय, शहरी विभाग तथा भवन कार्यालय और नगरपालिकाके प्रतिनिधियोका उपस्थिति रही थी।  छलफलके क्रममे सहभागीओ ने नेपालके लिए यह अति महवपूर्ण कार्य होने के कारण  सबो ने अपना अपना स्तरसे सहयोग करने का प्रतिबद्धता व्यक्त किया है ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल को आगामी वित्तीय वर्ष में दो साल की नीति पर लौटना चाहिए : राजेश अग्रवाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: