Sun. May 5th, 2024

17141135_1244697988946945_1476229297_n



जनकपुर २४ फागुन २०७३ |  राजविराज की घटना को लेकर एक और कान्तिपुर ने संयम बरतने का सम्पादकीय लिखा है तो वहीं दूसरी और सी के राउत समर्थित गठ्बन्धन ने मोर्चा को स्वतन्त्र मधेश के लिए सहभागी होने का विज्ञप्ति के जरिये आग्रह किया है | विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी एमाले द्वारा आयोजित मेची- काली राष्ट्रिय अभियान अन्तर्गत  सप्तरी के राजविराज में हुये सभा का विरोध करते हुए कल्ह सुबह से ही मोर्चा के कार्यकर्ता चौक, सडक और चौराहों में उपस्थित होकर काला झण्डा सहित विरोध प्रदर्शण कर रहे थें | एमाले के नेताओं द्वारा संविधान निर्माणके क्रम मे सार्वजनिक अभिव्यक्तियों के कारण आम मधेशी लोग आक्रोशित होना और एमाले का मेची-काली अभियानमे दूर्घटना हो सकने की प्रवल संभावना के बारेमें जानते हुए भी परिस्थिति को सहज बनाने के बदला जबरजस्ती  अभियान चलाए जाने की सहज अनुमान लगा सकते है | परिस्थिति की गम्भीरता को एमाले द्वारा नही समझ पाना और मोर्चा द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संयमित और नियन्त्रण मे नही रख पाने की वजह से हिंसात्मक घटना घटी है | नेपाल प्रहरी द्वारा चलाई गई गोली से ७ मधेशीयों की जान गई है और दर्जनों मधेशी गम्भीर घायल बना है | गोलीसे जान जानेवालों में सप्तरी मलेठ-२का रञ्जन मेहता, दीगम्बर यादव, पीताम्बर मण्डल, आनन्द साह, अजय साह, अवधेश ठाकुर और संजय मेहता रहा है | बीर मधेशी शहिद प्रति हार्दिक संवेदना और भाव पूर्ण श्रदांजली अर्पण करते है | सप्तरी के राजविराज मे नेपाल प्रहरी द्वारा मधेशी नागरिकों पर घटाए गए बर्बर दमन और नरसंहार का स्वतन्त्र मधेश गठबंधन घोर विरोध और भर्त्सना करता है | बारम्बार मधेशी जनतापर नेपाली राज्यसे घटाई जानेवाली ऐसी अमानवीय, अपराधिक एवं निरंकुश घटनाओं प्रति गम्भीर ध्यान देकर, घटनाका छानवीन कर दोषी उपर कड़ा कारवाही करने/कराने सम्बन्धित नागरिक समाज, पत्रकार, अधिकारवादी संघ-संस्था, सरकारी निकाय, नेपाल सरकार लगायत सम्पूर्ण सम्बद्ध निकाईयों में स्वतन्त्र मधेश गठबंधन गम्भीर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है |यह विज्ञप्ति के जरिये किये गया है |



About Author

यह भी पढें   लोसपा के प्रदेश सांसद् अभिराम शर्मा सांसद् पद से निलम्बित
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: