Sun. Oct 6th, 2024

अफताव मुद्दा की सुनुवाई स्थगित

मोहम्मद अफताव आलम, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २७ अगस्त । रौतहट बमकाण्ड के मुख्य अभियुक्त एवं नेपाली कांग्रेस के निलंबित सांसद् मोहम्मद अफताव आलम की मुद्दा में आज शुक्रबार के लिए तय सुनुवाई स्थगित की गई है । सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश द्वय प्रकाशमानसिंह राउत और प्रकाशकुमार ढुंगाना के संयुक्त इजलास में सुनुवाई के लिए मुद्दा की पेशी चढ़ गई थी । अन्ततः सुनुवाई ही स्थगित की गई । सर्वोच्च अदालत के प्रवक्ता बाबुराम दाहाल का कहना है कि विपक्षी कानूनी व्यवसायियों की मांग अनुसार सुनुवाई स्थगित करना पड़ा है ।
स्मरणीय है, वि.सं. २०६४ साल में सम्पन्न प्रथम संविधानसभा चुनाव में रौतहट जिला स्थित राजापुर में बम बिस्फोट हुआ था, उस घटना में २० से अधिक लोगों की जान चली गई थी । बताया जाता है कि बम बिस्फोट में घायल उन लोगों को कांग्रेस नेता आलम के ही निर्देशन में जिन्दा इट्टाभट्टा में जला दिया है । यही आरोप में आलम के विरुद्ध मुद्दा पंजीकृत हुई थी । उच्च अदालत वीरगंज ने वि.सं. २०७६ माघ २४ गते आलम को पुर्पक्ष के लिए जेल में रखने का आदेश दिया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: