पल शाह केस : नाबालिग पीडिता ने बयान बदला

पल शाह बिरुद्ध चल रहे बलात्कार के केस में पीडित नाबालिग ने अपना बयान बदल दिया है ।रविवार जिला अदालत तनहुँ में उसने जिला अदालत में जमानत दाखिल करते समय शिकायत के खिलाफ बयान दिया था. पीड़िता ने दावा किया कि शिकायत में उल्लिखित विवरण सही नहीं है और उसने उकसावे की वजह से शिकायत दर्ज कराई थी।



बयान बदलने पर छह साल की कैद का कानूनी प्रावधान है।
Loading...