Fri. Oct 4th, 2024

एशिया कप – भारत ने दिया पाकिस्तान को ३५७ रन का लक्ष्य

काठमांडू, २५ भादव –
एशिया कप २०२३ के आज के खेल में भारत ३५६ रन के जबाब में अभी पकिस्तान ने ६ ओवर की समाप्ति पर एक विकेट खोकर २० रन बना लिए हैं । एशिया कप २०२३ अभी कोलम्बो में खेला जा रहा है भारत–पाकिस्तान के बीच । एशिया कप २०२३ में सुपर–चार राउंड का मुकाबला में भारत औरु पाकिस्तान के बीच कल १० सितंबर को ही खेल हुई लेकिन बारिश की वजह से खेल को बीच में ही रोक दिया गया । आज एक बार फिर दोनों देश आमने सामने हैं । आज का खेल में भारत ने पाकिस्तान को ३५७ रन का लक्ष्य दिया है । भारत ने यह रन दो विकेट खोकर बनाया है ।
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार पारियां खेलीं । राहुल ने अपना छठा और कोहली ने ४७ वां वनडे शतक जमाया । राहुल ने १०६ गेंदों पर १११ और कोहली ने ९४ बॉल पर १२२ रनों की नाबाद पारी खेली । दोनों के बीच १९४ गेंदों पर २३३ रनों की साझेदारी हुई ।
केएल राहुल औऱ विराट कोहली. (Getty)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: