Sun. Oct 13th, 2024

विधेयक को लेकर पठन पाठन बन्द करना गलत है –मेयर बालेन



काठमांडू, ३ असोज– काठमांडू महानगरपालिका के प्रमुख बालेन्द्र साह ने शिक्षा विधेयक को लेकर आन्दोलन कर रहे शिक्षकों को लक्षित करते हुए सामाजिक सञ्जाल में स्टाटस लिखा है । महानगर प्रमुख साह ने लिखा है कि शिक्षा विधेयक को लेकर विरोध करना जायज है लेकिन पठन पाठन को ही बन्द करना गलत है । साथ ही उन्होंने अपने स्टाटस में यह भी लिखा है कि पठन पाठन को अवरोध करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने यह भी लिखा है कि – ’शिक्षा विधेयक में हमारी भी असहमति है ।। लगभग २ लाख ५० हजार विद्यार्थी तथा १०००० से ज्यादा शिक्षक हमारे अन्तर्गत है । आधारभूत और माध्यमिक शिक्षा स्थानीय सरकार के एकल अधिकार के रूप में रहे विद्यालय शिक्षा ऐन बनाने का अधिकार भी स्थानीय सरकार में निहित है । काठमांडू ंकी शिक्षा नीति और जुम्ला की नीति और आवश्यकता फरक है । महानगर ने इससे पहले विद्यालय बन्द कर आन्दोलन में जाने निजि तथा सार्वजनिक विद्यालय के शिक्षकों पर कारवाही करने की चेतावनी दी है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: