Wed. May 1st, 2024

कार्तिक ७,  ।
नेपाल स्थित संसार के सब से उँच्च शिखर सगरमाथा पहुँचनेवाली प्रथम महिला जुन्को ताबेई का ७७ वर्ष की आयु में निधन हुआ है । जुन्को के परिवार ने उक्त बात की जनाकारी दी है ।



junko-tabaie-everest-rider
४ वर्ष पहले क्यान्सर हुईं ताबेर्इं ने सेटामा के अस्पताल में अन्तिम सास लीं ।
३५ वर्ष की उम्र में सन् १९७५ में सगरमाथा का सफल आरोहण करनेवाली ताबेर्इं ने सन् १९९२ तक संसार के सब से उँच्च अन्य सात शिखर पहुँचने में सफल हुईं ।
गौरतलब है सगरमाथा पहुँचने से १२ दिन पहले वें हिम आँधी की चपेटा में पडीं थीं । उन के ही एक गाइड ने उन्हें वरफ से बाहर निकाला था । इतना सब हो जाने के बाद भी उन्होंने अपना आरोहण स्थगित नहीं किया था ।
सन् २०१२ में जुन्को ने जापान टाइम्स को कहा था कि मेरी उपब्धि को जिस प्रकार से दिखया जाता है, उस से मैं बहुत गौरवान्वित हूँ बताया था ।



About Author

यह भी पढें   स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अपेक्षित सुधार : उपप्रधानमंत्री यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: