Wed. May 1st, 2024

रौतहट : ९० फीसदी भूभाग डुबान मे, उद्धार के लिए हेलिकप्टर का माग


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अगस्त ।
रौतहट जिले में दो दिनों से हुई लगातार बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण रौतहट जिÞले का करिब ९० फीसदी भूभाग डुबान में है ।



झाँझ और लालबकैया नदी में आई बाढ़ की वजह से रौतहट के कई गाँव डुबान में हैं, उन गाँवों में कोपवा, पिपरिया, अजगैबी, कटहरिया, पतौरा, कर्कच, सरमुजवा, बडहरवा, सरुअट्ठा, मत्सरी, पँचरुखी, गंगापिपरा,भलोहिया, पिपरारजवाडा, माधोपुर लगायत गाँव शामिल हैं । डुबान में पड़े हुए गाँवों में दैवी प्रकोप उद्धार समिति की टोली, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की टोली उद्धार के काम में जुटे हुए हैं ।

रौतहट के प्रमुख जिला अधिकारी उद्धव बहादुर थापा ने बताया कि उद्धार के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की गई थी पर मौसम की प्रतिकूलता की वजह से ये संभव न होने पर जिला प्रशासन की पहल में सुरक्षाकर्मी लगायत के जÞरिए उद्धार के काम किए जा रहे हैं ।



About Author

यह भी पढें   जसपा के कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रेष्ठ को दिया गया
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: