Sun. Apr 28th, 2024

दों हजार २१० मेगावाट बिजली उत्पादन परियोजना बढ़ा आगें, बिजली समस्या होगें समाधान


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ मार्च ।
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी ने अलग–अलग पाँच जलविद्युत परियोजना का अध्ययन आगे बढ़ाया है । उन परियोजनाओं की कुल क्षमता दो हजार २१० मेगावाट है ।
दो साल पूर्व स्थापित कंपनी ने फुकोट कर्णाली, किमाथांका अरुण, भेरी एक और जगदुल्ला जलविद्युत परियोजनाओं का अध्ययन कर रही है । इसी तरह विकास समिति के जÞरिए आगे बढ़ाई जाने वाली नलगाड विद्युत परियोजना का डीपीआर अंतिम चरण में है । कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहनराज पंत के मुताबिक अध्ययन पूरा होने के बाद कंपनी के ढाँचे में उन परियोजनाओं का स्वदेशी निवेश में आगे बढ़ाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: