Thu. May 2nd, 2024

काठमांडू, २१ जुलाई । आमरण अनशनरत डा. गोविन्द केसी के समर्थन में सड़क प्रदर्शन में उतर आए भीड के ऊपर पुलिस ने हस्तक्षेप किया हे । २२ दिनों से आमरण अनशन में रहे डा. केसी के समर्थन में शनिबार ‘सोलियारिटी फर डा. केसी अलायन्स’ प्रदर्शन आयोजन किया था । उक्त प्रदर्शन मइतघर से शुरु हो कर बानेश्वर तक पहुँचने के बाद कोणसभा में परिणत हो गया । कोणसभा में ही पुलिस प्रशासन ने अश्रुग्यास और लाठी प्रहार कर हस्तक्षेप किया है ।
पुलिस हस्तक्षेप के कारण तरुण दल के अधयक्ष जीतजङ बस्नेत लगया कुछ लोग घायल हुए हैं । कोणसभा में पुलिस ने ७ सेल अश्रुग्यास प्रहार किया था । प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई, पूर्व प्रधाानन्यायाधीश सुशीला कार्की, मानवअधिकारकर्मी कृष्ण पहाडी, राजनीतिक विश्लेषक खगेन्द्र संग्रौला, प्रसिद्ध अभिनेत्री मनिषा कोइराला जैसे व्यक्तित्व उपस्थित हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: